पिपरिया की जनसभा में गरजे पीएम मोदी
पिपरिया-होशंगाबाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पिपरिया की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया। मोदी ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने मंच पर नर्मदा मैया की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। जनसभा में छिंदवाड़ा सीट से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा में कहा कि आप INDI गठबंधन की स्थिति देखिए। वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि घोषणापत्र एक जिम्मेवारी होती है, देश की जनता के लिए प्रतिबद्धता होती है। उनकी सरकार क्या करना चाहती है, कैसे करना चाहती है, ये भी उनकी बातों में कहीं नजर नहीं आता है। उनके घोषणापत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं। उनके एक साथी का घोषणापत्र कहता है कि देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे। कोई देश ऐसा सोचेगा क्या?… क्या ये देश की भलाई सोच सकते हैं? जैसी घातक इनकी सोच है, वैसा ही घातक उनका घोषणापत्र है। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के रूप में आपके सामने है। गांव हो या शहर, सरकार हर गरीब का पक्के घर का सपना पूरा करेगी। ये मोदी की गारंटी है।”
मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। ये 2014 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये 2019 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये राम मंदिर के लिए भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या?
मोदी ने कहा कि आग देश में नहीं लगी। आग, जलन उनके दिलों में लगी है। ये जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वो उनको अंदर से जलाती जा रही है। ये जलन भी मोदी के कारण नहीं है। ये जलन 140 करोड़ देशवासियों के मोदी के प्रति प्रेम के कारण है। वो ये प्रेम भी सहन नहीं कर पा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब को समर्पित है। इन्हीं संकल्पों को लेकर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में अपनों के बीच आकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
मोदी ने कहा आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है। इसी परिवार ने देश में आपातकाल या इमरजेंसी लगाई थी। कांग्रेस ने देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी पत्तों के महल की तरह गिरा दिया। कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा और जो मन किया वो लिखवाया और खुद का ही महिमामंडन करवाया। कांग्रेस की मानें तो लोकतंत्र तब ठीक चल रहा था, फलफूल रहा था। लेकिन जैसे ही गरीब घर का बेटा प्रधानमंत्री बना वैसे ही कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आया है, संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो जाएगा। कांग्रेस वालों को पता नहीं है। ये बाबासाहेब का जो संविधान है, उसके कारण तो मोदी यहां पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अनेक बार इस आदिवासी अंचल से मुझे जुड़ने का सौभाग्य मिला है। मैं जानता हूं यहां कितनी दूर-दूर तक बस्तियां हैं, गांव हैं, इसके बावजूद हम सभी को आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं और मुझे कल बताया गया कि इतनी तेज बारिश यहां हुई थी कि लग रहा था आज कार्यक्रम कर पाएंगे कि नहीं कर पाएंगे, लेकिन आपका प्यार, आपका उत्साह देखने को मिला। रात-रात मेहनत करके इतना शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। मैं आपका अभिनंदन करता हूं। मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि मुझे आगे जल्दी पहुंचना है क्योंकि कर्नाटक केरल सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम हैं। तो उन्होंने अपना भाषण भी छोड़ दिया और मुझे बोलने के लिए निमंत्रित कर दिया मैं मुख्यमंत्री जी के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं