अनुपपुर । लोक सभा निर्वाचन 2024 में समावेशी, सुगम,विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान करने के उद्देश्य से तथा मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विकासखण्डों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं तथा ग्रामीण आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाओ तथा ग्राम पंचायत की मोबिलाइजर द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया तथा मतदाताओं को स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाने हेतु नागरिकों को समान रूप से मतदान के स्वैच्छिक अधिकार का उपयोग 19 अप्रैल को मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने का संदेश दिया गया।