कलेक्टर ने जुन्नापानी, राणाखुज्जी व रानीतराई चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ बालोद

बालोद । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के जुन्नापानी, राणाखुज्जी व रानीतराई चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर एफएसटी एवं एसएसटी टीम के कार्यों का अवलोकन किया। 

इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अंतर्गत निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन किए जा रहे रिर्पोटिंग कार्य आदि का अवलोकन किया। उन्होंने मार्ग से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों का अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूरे समय चैकन्ना रहकर मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। जिससे की जिले में स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके। इसके साथ ही निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नकदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम भी सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर चन्द्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी जाँच प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराने को कहा। इस दौरान एफएसटी एवं एसएसटी के नोडल अधिकारी पूजा बंसल, एसडीएम डौण्डीलोहारा शिवनाथ बघेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।