बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बीते बुधवार को देर शाम ज़िला मुख्यालय स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का ज़िला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । उन्होंने ट्रांजिट हॉस्टल की ज़रूरी व्यवस्थाओं को भी देखा। कलेक्टर ने हॉस्टल के कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली, पानी, सफ़ाई का अवलोकन किया।सुरक्षा व्यवस्था एवं गार्ड की जानकारी ली । उन्होंने परिसर का भी निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, गुड्डूलाल जगत, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री निर्मल सिंह उपस्थित थे ।
ट्रांजिट हॉस्टल में 24 अधिकारी-कर्मचारियों के रूकने लायक व्यवस्था है। यह हॉस्टल अगस्त 2017 में बन कर तैयार हुआ था। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह ने बताया कि ट्रांजिट हॉस्टल में जिले में आने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को ठहरने की सुविधा है । जब तक उन्हें आवास अलॉट नहीं होता वह हॉस्टल में ठहर सकते है। अधिकारियों / कर्मचारियों को आवंटन ज़रूरत के मुताबिक़ कलेक्टर द्वारा किया जाता है।इस हॉस्टल का संचालन लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाता है।