भिलाई । डॉक्टर अंबेडकर जयंती मेला महोत्सव अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई की भव्य तैयारी हेतु संस्था कार्यालय में विभिन्न अंबेडकरवादी दो दर्जन से भी अधिक सामाजिक संस्थाओं की बैठक संस्था के संरक्षक दिलीप वासनिकर साहब राज्य जांच आयोग के आयुक्त एवं संस्था के अध्यक्ष सुनील रामटेक की उपस्थिति में संपन्न हुई । इसमें प्रमुख रूप से बामसेफ नेता भूषण नदिया, राज्य पटवारी संघ के महासचिव राजेश बंजारी, एससी एसटी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद रामटेक, कैंप नंबर 1 चंद्रमणि बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष अनीता मेश्राम, कोषाध्यक्ष गौतम खोबरागड़े, वैकुंठ नगर बुद्ध विहार के अध्यक्ष श्रीमती सरोज मेश्राम ,सलाहकार प्रभाकर जैनबंधु, मस्जिद कमेटी के प्रमुख सज्जाद हुसैन, पार्षद चंद्रशेखर गवई, बापूनगर रविदास समाज अध्यक्ष रामप्यार फौजी, खुर्सीपार बुद्ध विहार से अशोक पनबुदे, सतनाम कमेटी उम्र पॉटी के अध्यक्ष सुखचंद देश लहरा, भिलाई तीन बुद्ध विहार कमेटी के अध्यक्ष शेखर पाटील, चरोदा बुद्ध विहार कमेटी के अध्यक्ष लोकेश रंगारी, हाथ खोज छावनी कमेटी के अध्यक्ष रोशन वाशी, सर्व रविदास समाज अध्यक्ष बलराम कोलते, प्रतिमा प्रबंध समिति के सर्वश्री सुभाष चौहान, सुभाष मेश्राम, नालंदा रामटेक, बुद्धि सोसाइटी ऑफ इंडिया के अरुण वैद्य, अंबेडकर नगर कमेटी के सर्वश्री गोपी खोबरागड़े, डॉक्टर शिरसाट मल्हारी मेश्राम, कैंप मस्जिद कमेटी के रुस्तम हुसैन एवं संस्था के भागीरथ दास बी और चौरे उपरोक्त अतिरिक्त और भी अनेक संस्था के प्रमुख उपस्थित थे।