खरगोन। गोगावां पुलिस ने सिगनूर में नर्सरी फालिया में हथियार बनाने वाले सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 27 पिस्टल व आधी बनी पिस्टल सहित सामग्री जब्त की है। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिगनूर में हथियार बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर शुक्रवार को टीम सिगनूर पहुंची। यहां जांच में नर्सरी फालिया के पास घेराबंदी की गई। यहां आरोपित 22 वर्षीय कृष्णा पुत्र दिलीप सिंह भाटिया अवैध पिस्टलों का निर्माण कर रहा था। कृष्णा की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक देशी पिस्टल खुसी हुई मिली। जिसका लाइसेंस व दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।इसके बाद वहां मिले बोरे की जांच की गई तो उसमे 26 नग अवैध देशी पिस्टल लगभग 5 लाख 40 हजार रुपये, पांच अधबनी अवैध देशी पिस्टल कीमत लगभग 25 हजार रुपये और एक 12-बोर देशी कट्टा कीमत लगभग 10 हजार रुपये सहित 5 लाख 95 हजार रुपये की सामग्री जब्त की है। पुलिस को पिस्टल बनाने के संसाधन जैसे ग्राईंडर मशीन, एक हथौड़ी, दो संडासी,पंखा भट्टी कीमत लगभग 20 हजार रुपये भी मिले।