मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर में ‘शटर डाउन’

उत्तरप्रदेश

देर रात पहुंचेगा शव, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक

गाजीपुर I
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर कस्बे में शुक्रवार को दुकानें बंद रहीं. यह इलाका गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का पैतृक स्थान है, जिनकी गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. वह बांदा जेल में बंद थे और तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार की रात को जेल से अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान अस्पताल में अंसारी की मौत हो गई.
अंसारी का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान लाया जाएगा. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. लोगों को पांच बार के विधायक रहे मुख्तार के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे.
मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए काली बाग में अंसारी परिवार के कब्रिस्तान में एक कब्र खोदी गई है. यह कब्र मुख्तार के पिता की कब्र के बगल में है. यह जानकारी सर्कल अधिकारी (सीओ) अतर सिंह और मोहम्मदाबाद पुलिस स्टेशन से जुड़े एक निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने दी. उन्होंने कहा कि अंसारी के परिवार के सदस्यों ने बताया है कि अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया जाएगा.