महासमुंद । व्यय प्रेक्षक मनीष दबास एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने जिला पंचायत परिसर में स्थापित किए गए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष का अवलोकन किया। व्यय प्रेक्षक दबास ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज पर निरंतर निगरानी रखी जाए और नियमित रिकॉर्ड का संधारण करें।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए। अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। वे मीडिया कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों से भी रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने सेंटर की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक, लाइजनिंग अधिकारी अब्दुल वहीद खान एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती कीर्ति पाराशर, पोषण साहू उपस्थित थे। प्रेक्षक दबास ने मीडिया सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों, मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण केन्द्र की सोशल मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई एवं मीडिया अनुवीक्षण इकाई के नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा करते हुए संधारित पंजी का अवलोकन भी किया तथा संबंधितों को न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, एफ.एम. रेडियो में राजनैतिक स्वरूप के समाचारों, पेड न्यूज, विज्ञापनों की सतत मॉनिटरिंग एवं निगरानी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विज्ञापन व पेड न्यूज मिलने पर व्यय का आंकलन कर प्रतिदिन प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा को उपलब्ध कराएं।