पुलिस पर पथराव करने वाले 9 आरोपित गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

डभरा।
होलिका दहन की रात डभरा-सपोस के बीच वाहन चालकों को रोककर परेशान करने और लकड़ी रखकर मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर भी असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में कुछ पुलिस कर्मी घ्ाायल भी हुए। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगोंको गिरफ्तार कर जेल भ्ोज दिया है।
24 मार्च कोडभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटीडीह मुख्य सड़क मार्ग डभरा-सपोस के बीच कुछ लोग आम रोड पर पत्थर लकड़ी रखकर मार्ग को अवरूद्ध कर आने जाने वाले वाहनों को रोककर परेशान किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पेट्रोलिंग करते पुलिस के पुटीडीह पहुंचने पर 30 से 40 लोग मुख्य सड़क पर लकड़ी एवं पत्थर रखकर रास्ता रोककर खड़े थे । मौके पर पुलिस टीम के वाहन को रोक कर गाली गलौज करने लगे ।
पुलिस के जवान जब वाहन से नीचे उतरेतो वे भागने लगेलेकिन जब पुलिस द्वारा रोड में रखे गए लकड़ी को हटाया जा रहा था तो उपद्रवियों नेपुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इससे कुछ पुलिकर्मियों को चोटेंआई है। पुलिस ने उनके विरूद्ध भादवि की धारा 341, 332, 353, 186, 294, 323, 506, 147, 149 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
जबकि कई आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीएसपी चन्द्रहास सिन्हा के नेतृत्व में उप निरी. सीएम मालाकार एंव थाना स्टाफ कार्रवाई में शमिल रहे। इस संबंध् में डीएसपी एवं डभरा थाना प्रभारी चंद्रहास सिन्हा का कहना है कि इस मामले के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद नाम सार्वजनिक किया जाएगा। पथराव में दो पुलिसकर्मी एवं वाहन चालक को चोटें आई है।