बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, पिता को बचाने आई बेटी तो बदमाशों ने काटी नाक

छत्तीसगढ़

घोटिया । पलारी थाना अंतर्गत ग्राम छेरकापुर में आरोपियों ने युवती की नाक काट दी। हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम छेरकापुर में होली की रात सोमवार को बुजुर्ग खेदू धीवर के घर के सामने शराब में धुत 3-4 लड़के गाली गलौज और विवाद कर रहे थे।शोर सुनकर बुजुर्ग खेदू बाहर निकला और लड़कों को ऐसा करने से मना किया। इस पर उन्होंने उसकी बेदम पिटाई शुरू कर दी। दोनों भाइयों पर भी चाकू से हमला पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा बीर सिंह धीवर और नरसिंह धीवर बाहर निकले। दोनों बेटे बदमाश युवकों से पिता को छुड़ाने लगे। जिस पर आरोपियों ने दोनों बेटों की पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गए।

दोनों के सीने और हाथ में चाकू से वार किया गया। पिता को चाकू लगा देख बचाने आई बेटी इधर पिता को चाकू लगा देख, नरसिंह धीवर की बेटी भारती बाहर आई। इस पर आरोपियों ने चाकू से युवती की नाक को काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिवार वाले घायल युवती को लेकर पलारी अस्पताल पहुंचे, यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।युवती की हालत गंभीर परिजनों ने बताया कि गांव के युवक द्वारिका धीश साहू, होमेश्वद साहू, चूड़ामणि साहू सहित 4-5 युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। भारती की छोटी बहन मोनिका धीवर के हाथ पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल किया गया है। भारती की नाक काटी गई है, उसकी हालत ज्यादा गंभीर है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। किसी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं इधर मामले की शिकायत पलारी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।