होली त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारी ड्यूटी जारी

गरियाबंद छत्तीसगढ़

गरियाबंद । होलिका दहन एवं होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च होलिका दहन एवं 25 मार्च को होली का त्यौहार होने के कारण जिले के समस्त अनुविभाग एवं तहसीलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारी ड्यूटी लगाई गई है। उक्त तिथि को समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण गरियाबंद तहसील हेतु  डोनेश्वर साहू नायब तहसीलदार मो.नं. 8962881255  एवं अवंतिका गुप्ता नायब तहसीलदार मो. न.ं 8871210085, छुरा तहसील के लिए सतरूपा साहू प्रभारी तहसीलदार मो. न. 9827969600 एवं योगेन्द्र कुमार देवांगन नायब तहसीलदार मो. नं. 9691515442, राजिम तहसील के लिए अजय कुमार चन्द्रवंशी तहसीलदार मो. नं. 9981441740, फिंगेश्वर तहसील के लिए गैंदलाल साहू तहसीलदार मो. नं. 7697807982, मैनपुर तहसील  के लिए जॉली जेम्स तहसीलदार मो. न. 9424291946 व तारेन्द्र कुमार ठाकुर नायब तहसीलदार मो. नं. 8076758435, सम्पूर्ण अमलीपदर तहसील के लिए रमाकांत कैवर्त प्रभारी तहसीलदार मो. नं. 9669274779 एवं सम्पूर्ण देवभोग तहसील के लिए सुशील कुमार भोई प्रभारी तहसीलदार मो. नं. 8889825186 एवं विजय कुमार सिंह नायब तहसीलदार मो. नं. 7879643161 को जिम्मेदारी सौंपी गई है।