प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय टीपी नगर पहुंची सरोज पांडेय
कोरबा I
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के टीपी नगर सेवा केंद्र के सभागार में विशेष स्नेह मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें में प्रमुख रूप से कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. रुक्मणी दीदी, सरिता मिश्रा, बी.के. बिंदु दीदी उपस्थित थी। सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सरोज पांडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि माउंट आबू जाने का अवसर मुझे भी मिला था वहां जाने से असीम आनंद की अनुभूति होती है। चुनाव होने के पश्चात फिर एक बार वहां जाने की इच्छा जाहिर की। बताया कि अभी भारतवर्ष में आध्यात्मिक केंद्रों का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री भी आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं हर जगह आगे बढ़ाने की होड़ में तनाव ही तनाव है जिससे बीमारियां बढ़ रही है और इससे निजात पाना है जोकि आध्यात्मिक केंद्रों से ही संभव है। माउंट आबू जैसा ही यहां भी भव्य व सुंदर भवनों का निर्माण हो ऐसा उन्होंने विश्वास दिलाया है।
हितानंद ने कहा की नगर निगम में पूरा सफाई का ध्यान रखा जाता है इस प्रकार यहां भी मन के अंदर कैसे गंदगी दूर हो सबके प्रति उदार भाव हो ऐसी भावना यहां पल्लवित होती है। इस विद्यालय में निस्वार्थ सेवाभाव के लिए दीदियों का आभार व्यक्त किया। बी.के. रुक्मणी दीदी ने कहा कि हम नारियों को विश्व कल्याण के कार्य के निमित्त परमात्मा ने बनाया है। और हमें जिम्मेदारियां दी है एक और एक मिल जाए तो ग्यारह बन जाते हैं अभी हम यहां एक थे आप सब को परमपिता परमात्मा शिव ने भेज दिया तो हम ग्यारह बन गए। तो कोरबा क्या सारे विश्व को मिलजुल करके जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वपन था। कि यह धरती रामराज बन जाए तो हम सब मिलकर उनके स्वपन को साकार करेंगे।
कार्यक्रम में मंच का संचालन बी.के. बिंदु दीदी ने किया। अंत में डॉक्टर के.सी देवनाथ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही बी.के. बहनों ने मंचस्थ अतिथियों को ईश्वरी उपहार भेंट किया। इस अवसर पर कमल कर्माकर रश्मि शर्मा, लवली गांधी, एस मूर्ति सहित संस्था से जुड़े भाई बहनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही