ED मुख्यमंत्री को कोर्ट में करेगी पेश

राष्ट्रीय

पुलिस छावनी में तब्दील हुई नई दिल्ली

नई दिल्ली I
हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद गुरुवार देर शाम ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची। करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। उधर शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची है। इस मामले में आज सुनवाई हो सकती है। वहीं, ईडी अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भरद्वाज ने कहा कि दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की ईडी ने गिरफ्तार किया है। कहा कि अंग्रेज भी न्यूनतम मानवीय मूल्यों का ध्यान रखते थे, इसका भी ध्यान नहीं रखा गया है। कल मैं भी वहीं था, मगर केंद्र सरकार ने इतनी नैतिकता गिरा दी है कि कल से उनके परिवार को किसी से नहीं मिलने दिया जा रहा है। यह केवल इसलिए किया जा रहा है कि उनके बूढ़े माता पिता और पत्नी व बच्चों के पास जाकर यह न कह सके कि वे उनके साथ है। केजरीवाल ईडी के पास हैं। हमें ईडी पर विश्वास नहीं है। ईडी से केजरीवाल की जान को खतरा है। यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं कि जनता इस बारे में आवाज उठा सके।
हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, पीएम आवास, एचएम आवास, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ फॉन्टेन आदि सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पुलिस को शक है कि आप या विपक्ष के नेता कहीं भी हंगामा कर सकते हैं। नई दिल्ली को पुलिस छावनी में तब्दील कर किया गया है।