होली पर राकेट व टैंकर से होगा हमला, फूटेंगे बम

छत्तीसगढ़ बिलासपुर

रंगोत्सव के पहले न्यायधानी में सजा बजार

हर्बल गुलाल व रंग-बिरंगी पिचकारियां आयीं

बिलासपुर।
साल 2024 की होली सबसे खास होगी। लोकसभा चुनाव के कारण नहीं बल्कि बाजार में एक से बढ़कर एक रंग-गुलाल और पिचकारी के कारण। महानगरों से बिलासपुर में ऐसे-ऐसे गुलाल और पिचकारी आईं हैं, जिन्हे देख बच्चे तो उत्साहित हैं, बड़े भी आकर्षित हो रहे हैं। पहली बार रंगों से नहलाने वाला टैंकर और गुलाल उड़ाने वाला राकेट बम आया है। अनार, चकरी के घूमते ही पूरा माहौल सुगंधित गुलाल से सराबोर हो जाएगा। बाजार में इसकी चमक देखते बन रही है। फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को है। इस दिन होलिका दहन होगा। 25 मार्च को रंगोत्सव मनेगा।
पर्व को लेकर माहौल बन चुका है। होलिका के पास नगाड़े की थाप सुनाई देने लगी है। बाजार भी सजने लगा है। तेलीपारा के वृंदावन परिसर, शनिचरी बाजार, बुधवारी बाजार और माल में होली की रंगत इससे जुड़े व्यवसायों में दिख रही है। पुराना बस स्टैंड, देवकीनंदन चौक, मंगला, तिफरा, व्यापार विहार, सरकंडा एवं तारबाहर चौक में भी दुकानें सजने लगी। शहर के बड़ी संख्या में युवा और गृहिणी सीधे घरों से होली सामग्री बेच रहे। तारबाहर चौक स्थित गुप्ता होली सेंटर और एंथोनी रंगोली दुकान में नए-नए होली के समान देखने को मिला। इसके अलावा कई होटल और मंगल भवन में विभिन्न समाज और स्टूडेंट ग्रुप द्वारा होली महोत्सव भी मनाया जा रहा है।