स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़न दस्ता दलों के कार्यो की कलेक्टर ने की समीक्षा

छत्तीसगढ़ दंतेवाडा

दंतेवाड़ा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भू-तल स्थित सभा कक्ष में उड़न दस्ता दल एफएसटी तथा स्थैतिक निगरानी दल एसएसटी की समीक्षा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चौक  पोस्ट में निगरानी दल कड़ाई से वाहनो के आवागमन पर बारिकी से नजर रखें और संदिग्ध वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने प्रत्येक चौक पोस्ट में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने को भी कहा। बैठक में बताया गया कि जिले में 8 चौक पोस्ट पातररास, जावंगा, भांसी, नकुलनार, बड़े सुरोखी, कटेकल्याण, फरसपाल, बारसूर में बनाये  गये है। इसी प्रकार एफएसटी टीम में दन्तेवाड़ा, गीदम, बारसूर, कटेकल्याण, कुआकोंडा, बड़े बचेली, किरंदुल में तैनात रहेगी। स्थैतिक निगरानी दल एसएसटी में प्रत्येक दल में 01 कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा 3-4 पुलिसकर्मी होगें यह दल चेक पोस्ट पर कार्य जांच करेगें। कुछ निगरानी दल क्षेत्र की संवेदनशीलता के आधार पर जगह बदल-बदल कर चेक पोस्ट संचालित करेगें। दल का कार्य अपने क्षेत्र में अवैध शराब, भारी मात्रा में नकदी, हथियार गोला बारूद आवागमन तथा असामाजिक तत्वों के आवाजाही पर नजर रखना रहेगा। साथ ही सम्पूर्ण जांच प्रकिया की विडियों ग्राफी की जावेगी।

एस.एस.टी. टीम का मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजेंगें। कार्यपालिक गजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बगैर कोई जांच नहीं होगी । जांच के दौरान नियामनुसार से अधिक नकदी पायी जाती है, अथवा वाहन में पोस्टर निर्वाचन सामाग्री या कोई मादक पदार्थ हथियार, या नियामनुसार मूल्य से अधिक उपहार की वस्तुएं लायी जा रही, या कोई गैर कानूनी वस्तुएं पायी जाती है तो जांच कर जब्त की जाएगी और सम्पूर्ण कार्यवाही की विडियोग्राफी की जावेगी। जांच के दौरान यदि किसी अपराध होने की आशंका है तो कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सी.आर.पी.सी. के प्रावधानों के अनुसार एस.एस.टी. के प्रभारी पुलिस अधिकारी द्वारा नकदी या अन्य की जब्ती की जावेगी। इसी प्रकार उड़नदस्ता दलों, स्थैतिक निगरानी दल एवं विडियों सर्वलेन्स दलों तथा उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दलों को निष्पक्षता के साथ जांच करने सहित विडियो सर्वलेन्स दल को रैली आमसभा, जुलूस आदि का बारीकी से विडियोग्राफी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अभिषेक तिवारी सहित एसएसटी तथा एफएसटी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।