डिप्टी सीएम ने बेहतर उपचार के दिए निर्देश…
कोरबा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक स्कूल का छज्जा गिरने से 13 स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे में डिप्टी सीएम अरुण साव ने लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है। साथ ही पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। घटना पोड़ी ब्लॉक के दर्री पारा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, दर्री पारा गांव में शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित होती है। स्कूल में पहली से पांचवी तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। रोज की तरह बच्चे स्कूल में अध्यन करने पहुंचे थे। इस दौरान आंधी-तूफान चलने लगी और स्कूल का छज्जा टूटकर नीचे पढ़ाई कर रहे बच्चों पर गिर गया। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। इधर जैसे ही घटना की सूचना मिली तो अफरातफरी मच गई।
ग्रामीण और बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे। गंभीर रूप से घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी बच्चो का बेहतर उपचार और मामले में जांच की बात कही है।