अभियान : चाक़ूबाजों को पकड़ने में मिली सफलता

छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम  दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में  अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व चाकुबाजो के ऊपर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस को पूर्व के दो आदतन चाकूबाज अवैध रुप से चाकू रखे मिले व उक्त चाकूबाजो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !

विवरण इस प्रकार है कि चाकुबाजो के ऊपर चलाए जा रहे अभियान के तहत् मुखबिर की सूचना से दो अलग अलग जगह आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से चाकु रखा मिला  दोनो आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 107/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट आरोपी अश्वनी तिवारी पिता सोहन तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ व अपराध क्रमांक 108/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट आरोपी आशु सेन उर्फ गोंडल पिता मनोज सेन उम्र 20 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया