उत्तर बस्तर कांकेर । समग्र शिक्षा अंतर्गत जिले के दिव्यांग बच्चों के लिए ऑकलन शिविर का आयोजन विकासखण्ड कांकेर, भानुप्रतापपुर एवं कोयलीबेड़ा पंखाजूर में किया गया, जिसमें अल्पदृष्टि बाधित प्राथमिक स्तर के 177 एवं माध्यमिक स्तर के 88 इस तरह कुल 265 बच्चों का चिन्हांकन किया गया।
कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार विकासखण्डवार चिन्हांकित बच्चों का विशेष कैम्प लगाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी व विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा आंखों की जांच कराई गई, जिसमें से पात्र कुल 215 बच्चों के लिए चश्मा बनाकर विकासखण्ड स्तर पर बी.आर.सी. एवं बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा के माध्यम से विकासखण्ड अंतागढ़ से 33, भानुप्रतापपुर से 35, चारामा से 30, दुर्गूकोंदल से 06, कांकेर से 42, कोयलीबेड़ा से 46 और नरहरपुर विकासखण्ड से 23, इस तरह जिले के कुल 215 को चश्मे का वितरण किया गया।