जिले की पहुंच विहीन इलाकों में लगाया जा रहा स्वास्थ्य शिविर

छत्तीसगढ़ दंतेवाडा

दंतेवाड़ा । कलेक्टर चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले के पहुंच  विहीन एवं अंदरूनी इलाकों में लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विभाग के द्वारा किया जा रहा है। विकासखंड दंतेवाड़ा एवं कुआकोंडा के विभिन्न पहुंच विहीन ग्राम झिरका, बासनपुर, कमांलूर, पोटाली, नीलावाया, ककड़ी बुरगुम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। 

शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का उचित उपचार, गर्भवती महिलाओं की जांच, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं  की पहचान कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें एनआरसी भेजना तथा शत-प्रतिशत ग्रामीणों की सिकलिन जांच व आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। विभाग की ओर से शिविर में आए हुए ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक ने बताया है कि जिले के ऐसे पहुंचवीन इलाकों में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा एवं विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।