मोहला । प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपये देने का वादा आज संकल्प के साथ पूरा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये की राशि अंतरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बटन दबाकर महिलाओं के खाते में राशि अंतरित किया। जिले की 82441 महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की गई। जिले की महिलाओं के खाते में 8 करोड़ 24 लाख 41 हजार रुपये अंतरित किया गया। महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सांसद संतोष पाण्डेय ने प्रतीक स्वरूप महिलाओं को योजना अंतर्गत राशि का चेक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि महिलाओं के सानिध्य में आने का मुझे मौका मिला। उन्होंने कहा कि देश के हर क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति, वित्त मंत्री से लेकर महिलाएं हर क्षेत्र में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर की मुखिया होती हैं। महिलाओं को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। उन्होंने कहा कि जब कोई काम महिलाओं के हाथ में सौपा जाता है, तब हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने के लिए सरकार के द्वारा महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड बनाया जा रहा है। इसी प्रकार महिलाओं को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री में लगने वाली राशि में छूट देने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत महिलाओं के नाम पर मकान देने का काम किया जा रहा है।
सांसद संतोष पाण्डेय ने आगे कहा कि महिलाओं को देश की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए नई संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर सांसद और विधायक में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया है। इसके साथ ही सांसद पाण्डेय ने राशन कार्ड एवं आयुषमान कार्ड हितग्राहीयों को वितरण किये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने अपने उद्बोधन में कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं के खाते में राशि अंतरित किया जा रहा है। कलेक्टर ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने घर परिवार के विकास के लिए अपना योगदान दें। कलेक्टर ने आगे कहा कि सभी महिलाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने परिवार, गांव, जिला व राज्य को विकसित बनाने में अपना अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधिगण, महतारी वंदन की सभी हितग्राही महिलाएं सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।