बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड में बाइक सवार युवक अपने सामने गर्लफ्रेंड को बैठाया और कंधे में सुलाकर स्टंट कर रहा था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने बाइक नंबर के आधार युवक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है। सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड में गुरुवार की रात एक युवक अपनी बाइक की टंकी पर अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर स्टंट करते हुए बाइक चला रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई है। इस तरह के खतरनाक ड्राइविंग के मामले में पुलिस बाइक नंबर के आधार पर नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि शनिवार को उन्हें वीडियो मिला है। वीडियो में मिले बाइक नंबर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बाइक कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट आफिस में रजिस्टर्ड है। वीडियो में उसकी गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर बैठकर युवक के कंधे पर सोती हुई दिखाई दे रही है। यह स्टंट जानलेवा है। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो कहां से बनाया गया है, इसकी भी तस्दीक की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पहले भी आ चुके हैं मामले
जिले में बाइक और कार में इस तरह के स्टंट के मामले में पहले भी सामने आ चुके हैं। इस तरह का मामला सामने आने पर पुलिस ने नोटिस जारी कर जुर्माने की कार्रवाई की है। इसके अलावा वाहन चलाने वालों से माफी मंगवाई गई है। इधर नया वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। बेतरतीब वाहन चलाने वालों और सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई की बात कही जा रही है।