कलेक्टर साहू ने इच्छुक नागरिकों को रक्तदान करने की अपील की

छत्तीसगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर साहू के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ आर निराला के मार्गदर्शन में सीपीएम कॉलेज सारंगढ़ में 7 मार्च 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ एफ आर निराला ने बताया कि रक्तदान एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर उसे नई जीवन दान करते है। यह महान कार्य दानदाता का किसी दूसरे के रगों में बहने और दूसरे के जिस्म में जिंदा रहने का लाजवाब तरीका है। 

डॉ निराला ने बताया कि वो हर स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो और उसके रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर ठीक हो रक्तदान कर सकता है । वैसे भी रक्त कोशिकाओं की उम्र 120 दिन के लगभग रहती है। जो सतत मरती और नए बनती रहती है। ऐसे में दानदाता के शरीर में भी दान के बाद नए रक्त का निर्माण स्वतः हो जाता है । दानदाताओं को निसंकोच रक्तदान करनी चाहिए। हमारे समुदाय में कई ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो 10 से 12 बार से भी ज्यादा रक्तदान कर चुके है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एल सिदार ने बताया कि 7 मार्च को होने वाली रक्तदान शिविर के लिए आवश्यकता अनुसार चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है तथा संपूर्ण व्यवस्था कर दी गई है, ताकि रक्तदाताओं के लैब संबंधी जांच, उनके स्वास्थ्य परीक्षण आदि के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो एवं हमारी टीम 7 मार्च को होने वाली रक्तदान शिविर के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। 

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने इस रक्तदान शिविर में आम नागरिकों को अधिक से अधिक रक्तदान करने, साथ ही जिले के समस्त शासकीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं  रक्तदान के लिए योग्य होने पर अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है। इस शिविर के लिए रेडक्रास सोसायटी जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्वाधान में तथा सीपीएम कॉलेज सारंगढ़ के विशेष सहयोग  रहा।