19 मार्च दोपहर 03 बजे तक सामान्य निर्वाचन शाखा में कर सकते हैं निविदा जमा
कोरबा 6 मार्च, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कोरबा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण कार्य वर्ष 2023-24 की निविदा आमंत्रित किया गया है। जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर, 21-कोरबा, 22-कटघोरा एवं 23-पाली तानाखार के कुल 1080 मतदान केन्द्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की मूल प्रतियां एवं पूरक सुचियों का मुद्रण लेजर प्रिंटिंग का कार्य किया जाना है। इस हेतु छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियम-2002 में निहित प्रावधान अनुसार 19 मार्च 2024 दोपहर 03 बजे तक सीलबन्द खुली निविदा कार्यालय (सामान्य निर्वाचन) शाखा में आमंत्रित की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निविदा 19 मार्च 2024 को शाम 04 बजे गठित क्रय समिति के द्वारा निविदाकारों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में खोली जाएगी। निविदा प्रपत्र कार्यालयीन समय में 19 मार्च को दोपहर 02 बजे तक प्राप्त की जा सकती है। साथ ही निविदा प्रपत्र जिले की वेबसाइट korba.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। पूर्णतया भरे हुए निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरबा के (निर्वाचन शाखा) में निर्धारित तिथि दोपहर 03 बजे तक जमा करना अनिवार्य है।