Big breaking: District Education Officer suspended https://khaskhabar.news

महतारी वंदन योजना के लिए आधार सीडिंग करने छुट्टियों में खुले रहेंगे बैंक

कोरिया छत्तीसगढ़

कोरिया । राज्य से प्राप्त एनपीसीआई एरर रिपोर्ट के अनुसार जिले के कुल 4973 हितग्राहियों के आवेदनों में आधार सीडिंग एवं डीबीटी अनेबल्ड की समस्या है, जिसका सुधार कार्य करने की कार्यवाही बैंको के माध्यम से निरंतर शिविर लगाकर की जा रही है। बता दें कि  हितग्राहियों के खाते में आधार सीडिंग एवं डीबीटी अनेबल्ड की कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के लिए छुट्टियों में भी बैंक खुले रहेंगे ताकि पात्र हितग्राहियों को कोई परेशानी न हो।

सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि डीबीटी के माध्यम से संबंधित हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित किया जाना है। जिले में अब तक कुल 60105 हितग्राही इस योजना के तहत पंजीकृत हो गए हैं।