पीएम श्री विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

छत्तीसगढ़ सूरजपुर

सूरजपुर । जिला स्तरीय कृषि विज्ञान केन्द्र एवं संजय पार्क का बच्चों ने किया भ्रमण जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय के बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा द्वारा किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक एवं पीएमश्री विद्यालय के प्राचार्य चौबे के द्वारा लगभग 250 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया इन बच्चों को पीएमश्री विद्यालय शिवप्रसादनगर से प्राचार्य एवं सहायक नोडल के साथ रेलवे स्टेशन अंबिकापुर, इन्दिरा गांधी कृषि अनुसंधान केन्द्र एवं संजय पार्क में विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को देखने के साथ ही साथ केनापि ट्रेन का आनंद उठाया यही पर बच्चों ने मोर एवं हिरण को देखते हुए शासन द्वारा आयोजित वन भोज का भी आनंद लिया, कृषि अनुसंधान भ्रमण के दौरान कृषि वैज्ञानिक संदीप शर्मा एवं अन्य दो वैज्ञानिकों ने कृषि के उन्नत तकनीक के बारे में विस्तार से बताते हुए बच्चों का ज्ञानवर्धन किया वापसी में जिला मुख्यालय होते हुए पीएमश्री विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ प्राचार्य, सहा. परियोजना समन्वयक एवं तत्काल में सेवानिवृत प्रधान पाठक श्री पाण्डेय जी का सराहनीय योगदान रहा।