1.89 करोड़ से हुआ सौंदर्यीकरण

कोरबा छत्तीसगढ़

अब तालाब भरने फिर से होंगे लाखो खर्च

कोरबा I
नगर पालिक निगम क्षेत्र के शारदा विहार वार्ड क्रमांक 12 में स्थित तालाब सौंदर्यीकरण की योजना थी। इसके लिए निगम ने 1.89 करोड़ खर्च भी कर दिए गए। वर्ष फरवरी 2023 में लोकार्पण किया गया। इस दौरान तालाब के चारों तरफ सुरक्षा के लिए डिवाइडर के साथ रंगरोगन किया गया था। तालाब में जल भराव के लिए अनेक बोर की खोदाई की गई थी। लेकिन ज्यादातर बोर असफल रहे, वर्त्तमान में स्थिति यह है कि तालाब बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है। लोग निस्तारी के लिए भी परेशान हो रहे है ।
इधर निगम की ओर से तालाब में जल भराव के लिए एक बार फिर योजना बना रही है इसके लिए भी लाखो रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
तालाब का साैंदर्यीकरण लोगाें के सुबह और शाम हरीयाली के बीच घुमने के लिए किया गया था। तालाब में पानी नहीं होने की वजह से लोगों की आवाजाही नहीं होती। इसका फायदा अब असामाजिक तत्व उठा रहे हैं। लोग तालाब के किनारे बैठकर शराबखोरी करते हैं। बोतल व अन्य कचरे वहीं छोड़कर चले जाते हैं।
तालाब में गंदगी का आलम है। बारिश का थोड़ा पानी तालाब रुका हुआ है। ऐसे में गंदगी के बीच बारिश का पानी बजबजा रहा है। यह आसपास में रहने वाले लोगाें के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।