कमला नेहरू काॅलेज विधि-विधान से मनाया वसंत पंचमी का उत्सव, मां शारदे का वंदन-पूजन कर मांगा सुशिक्षा का आशीर्वाद

कोरबा छत्तीसगढ़

कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय में बुधवार को वसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। वैदिक रीतियों व मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। प्राध्यापकों-विद्यार्थियों समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने श्रद्धा पूर्वक मां सरस्वती की वंदना की। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पीताम्बर वस्त्र में शामिल हुए काॅलेज परिवार ने सभी के लिए मां विद्यादायिनी से सुशिक्षा का आशीर्वाद मांगा।

कमला नेहरू महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित मां शारदे के भव्य मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर की अगुआनी में कार्यक्रम के दौरान भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष शत्रुहन मिश्रा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। कालेज परिवार के सभी सदस्यों व विद्यार्थियों ने भी आरती में सहभागिता दर्ज कराते हुए माता सरस्वती से कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। यहां उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मियों ने भक्तिपूर्वक आरती गाई और सभी ने मिलकर मां वीणापानी की वंदना कर कामना की, कि ऋतुराज वसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिंदी की विभागाध्यक्ष डाॅ श्रीमती अर्चना सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डाॅ एससी तिवारी, वायके तिवारी, काॅमर्स विभागाध्यक्ष बीके वर्मा, अंगे्रजी विभागाध्यक्ष बृजेश तिवारी, फाॅरेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ श्रीमती बीना विश्वास, आईटी विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, इतिहास की सहायक प्राध्यापक डाॅ सुशीला कुजूर, प्राणीशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वेदव्रत उपाध्याय, श्रीमती निधि सिंह, ओपी साहू, आशुतोष शर्मा, रूपेश मिश्रा, अभिषेक तिवारी, स्वप्निल जायसवाल, समाजशास्त्र की सहायक डाॅ विमला सिंह, श्रीमती सीमा सोनी, डाॅ रश्मि सिंह, डाॅ भारती कुलदीप, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, श्रीमती खुशबू राठौर, नितेश यादव, कुणाल दासगुप्ता, कार्यालय विभाग से अशोक सोनी, अमृत श्रीवास्तव, लोमन वर्मा, सीबी कंवर, संजय रजक, दुर्गाशंकर पटेल समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।