कोरबा I
“भारत जोड़ों न्याय यात्रा” के दौरान राहुल गांधी से मिलने और उनका भाषण सुनने हर वर्ग के लोग पहुंचे। राहुल गांधी ने हमेशा की तरह भीड़ से कुछ लोगों को बुलाया और अपने पास बिठाकर उनसे बातचीत की।
सीतामढ़ी में स्वागत के बाद राहुल गांधी का काफिला टी.पी. नगर चौक पहुंचा। यहां राहुल ने आम जनता को संबोधित किया। टी.पी. नगर में उनके लिए मंच बनाया गया था, लेकिन भीड़ इतनी हो गई कि राहुल ने अपने ओपन जिप्सी से ही 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया।
राहुल गांधी ओपन जिप्सी से भाषण दे रहे थे। इस दौरान नीचे खड़े पूर्व सैनिक रामकुमार सिंह राठौर पर उनकी नजर पड़ी, उन्होंने उसे अपने पास बुला लिया। एक्स सर्विसमैन से पूछा की बताओ- आर्मी में कब भर्ती हुए थे, सैनिक की नौकरी क्यों की ? पूर्व सैनिक ने राहुल को बताया कि देश सेवा के कारण सेना में भर्ती हुआ था। लेकिन आज हम जब रिटायर हो गए हैं, तो हमें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने को कहा जा रहा है।
सैनिक के बाद राहुल ने हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति को अपने पास बुला लिया। जो मानिकपुर कोयला खदान में पदस्थ सूरज सिंह माइनिंग सरदार थे। जिससे राहुल ने हाल-चाल पूछा। सूरज ने राहुल गांधी को बताया की “मेरा बेटा बीटेक इंजीनियर है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे रोजगार मिलेगा।”