- दो पालियों में होगी परीक्षा, 20 परीक्षा केंद्रों पर 07 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोरबा 07 फरवरी I छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार 11 फरवरी को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 तक तथा अपरान्ह 03ः00 से शाम 05ः00 तक दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में जिले में 7086 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा में मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है। परीक्षार्थी इस नंबर पर डायल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल में तीन-तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल क्रमांक 01 में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा जी. आर. जांगड़े, रामपुर थाना के प्रधान आरक्षक 99 आकाश शर्मा तथा रामपुर थाना आरक्षक 666 अर्जुन सिंह होंगे। दल क्रमांक 02 में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा अनिल कुमार बच्चन, मानिकपुर चौकी के प्रधान आरक्षक 877 अवधेश यादव व आरक्षक 747 मानिकपुर चौकी प्रदीप राठौर होंगे। दल क्रमांक 03 में सहायक अभियंता पीएमजीएसवाय कोरबा प्रदीप कुमार साहू प्रधान आरक्षक 259 थाना कोतवाली गोपाल साहू व आरक्षक 529 थाना कोतवाली रामधन पटेल होंगे। दल क्रमांक 04 में सहायक श्रमायुक्त राजेश आदिले, प्रधान आरक्षक 421 थाना उरगा सचिन नवनीत व आरक्षक 520 थाना उरगा सनोज सिंह शामिल होंगे। दल क्रमांक 05 में कार्यपालन अभियंता हसदेव बॅराज श्री पी. के. वासनिक, प्रधान आरक्षक 357 थाना दर्री श्री सत्यनारायण यादव व आरक्षक 245 थाना दर्री श्री कृष्ण कुमार तिवारी होंगे। दल क्रमांक 06 में सहायक अभियंता क्रेडा दीपक साहू, प्रधान आरक्षक 301 चौकी रजगामार केरोबिन बड़ा व आरक्षक 36 थाना बाल्को राजेन्द्र यादव होंगे। दल क्रमांक 07 में कार्यपालन अभियंता छ0ग0 हाउसिंग बोर्ड श्री आर. के. दन्देलिया, प्रधान आरक्षक 334 रक्षित केंद्र कोरबा संदीप पाण्डेय व आरक्षक 380 रक्षित केंद्र कोरबा मनीष खुंटे शामिल रहेंगे।
रिजर्व दल में क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा शैलेष पिस्दा, सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी व सहायक संचालक रेशम श्री बलभद्र भंडारी को शामिल किया गया है। उड़नदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये 20 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।