सिद्धार्थ होंगे कोरबा के पुलिस अधीक्षक

कोरबा छत्तीसगढ़
  • पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला का हुआ दुर्ग तबादला
  • कोरबा

अर्ध रात्रि राज्य शासन ने आईपीएस अधीकारियों की तबादला सूची जारी करते हुए उनका स्थानांतरण किया है। जारी सूची में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को दुर्ग का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वही 2015 बैच के यंग आईपीएस अफसर सिद्धार्थ तिवारी को कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
2015 बैच के यंग आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी पुलिस सेवा में आने से पहले दिल्ली में पत्रकारिता करते थे। इस दौरान उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अगर जनता की सेवा करनी है तो उन्हें यूपीएससी के माध्यम से दूसरा कोई बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता। तब उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया। 2015 में उन्हें सफलता मिली। आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलतः दिल्ली के निवासी हैं।
जारी आदेश के अनुसार एम.आर. अहिरे को सूरजपुर, दीपक झा को राजनांदगांव, इंदिरा कल्याण एलेसेला को कांकेर, आशुतोष सिंह को महासमुंद, विवेक शुक्ला को जांजगीर-चांपा, शशि मोहन सिंह को जशपुर, विजय अग्रवाल को सरगुजा, रामकृष्ण साहू को बेमेतरा, जितेंद्र शुक्ला को दुर्ग, दिव्यांग पटेल को रायगढ़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं शलभ सिन्हा को जगदलपुर, भावना गुप्ता को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरज सिंह को कोरिया, सिद्धार्थ तिवारी को कोरबा, जितेंद्र यादव को बीजापुर, आंजनेय वार्ष्णेय को धमतरी, अंकिता शर्मा को सक्ती, रजनेश सिंह को बिलासपुर व सरजु राम भगत को बालोद जिले की जिम्मेदारी दी गई है।