बेमेतरा । बेमेतरा ज़िले में समर्थन मूल्य पर नगद और लिंकिंग के आधार पर धान खरीदी के 4 फरवरी रविवार को शाम 4 बजे तक 934686 मीट्रिक टन धान की ख़रीदी की जा चुकी है।
राज्य के किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 4 फरवरी तक समर्थन मूल्य और लिंकिंग पर धान खरीदी* की अवधि में वृद्धि की थी। पहले यह अवधि 31 जनवरी तक थी। मुख्यमंत्री ने राज्य में रिकार्ड धान खरीदी के बावजूद किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है।
ज़िला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदी नए बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बेमेतरा ज़िले में रविवार शाम तक 934686 मैट्रिक टन धान की ख़रीदी की जा चुकी है। ज़िले के 154583 किसानों ने आज शाम तक धान बेचा।