एमएमआई नारायणा में हुआ बोन मैरो का सफल ट्रांसप्लांट

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया। रायपुर के बलदाऊ राम सेन का सफल ट्रांसप्लांट हुआ है। बलदाऊ राम को पिछले 3 वर्षों से लिंफोमा यानी कि ब्लड कैंसर था, जिसके कारण उन्हें कमजोरी और उनका वजन भी कम हो गया था। बोन मैरो ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 3 सप्ताह तक चली, जिसके बाद इस बीमारी से अब ठीक हो चुके है।

सफल ट्रांसप्लांट को लेकर डॉ. यशवंत कश्यप ने बताया कि यह एक जटिल प्रक्रिया थी। मरीज की उम्र अधिक थी और कैंसर भी एडवांस स्टेज में था, लेकिन एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में अनुभव ही डॉक्टरों की टीम ने यह सफल कर दिखाया। हॉस्पिटल के फैसलिटी डायरेक्टर तपनी घोष के कहा की एमएमआई नारायणा अस्पताल बहुत ही गौरवान्वित और हर्ष महसूस करता है की यह जटिल ट्रांसप्लांट जैसी प्रक्रिया को अब रायपुर शहर में सफलता पूर्वक किया जा रहा है।