एडवाइजरी: बीटिंग रिट्रीट के कारण आज कई रास्ते बंद रहेंगे

राष्ट्रीय

दिल्ली– बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आमलोगों को यात्रा में कोई दिक्कत ना हो इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को ट्रैफिक रूट्स के बारे में जानकारी दी गई है. दिल्ली में होने वाली बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत का प्रतीक है. इस समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, समारोह के दौरान विजय चौक और इसके पास के कुछ रास्तों को वाहनों के लिए बंद किया जाएगा. सुनहरी मस्जिद के समीप कृषि मार्ग से रफी मार्ग जाने वाला रास्ता बंद रहेगा. कृषि भवन से रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक से सी-हेक्सागन (कर्तव्यपथ) आदि पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सुझाव दिया है कि वह कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली इलाके में आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. विजय चौक के आसपास वाले रास्तों पर प्रतिबंध के चलते उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है. परेशानी से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल किया जा सकता है.