विधायक मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना पीएम मोदी की मन की बात

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 109 वां एपिसोड का सीधा प्रसारण रविवार को किया गया। रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने राजधानी के श्याम नगर में आयोजित सौजन्य भेंट के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
पीएम मोदी की साल 2024 की यह पहली मन की बात थी, जिसमें उन्होंने नारी शक्ति, राम और भारतीय जनमानस के संगठित प्रयास पर अपनी बात रखी। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में जिस तरह की एकजुटता नजर आई, उसने मिसाल कायम की।

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुनने के बाद विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी देश की नब्ज को बेहतर समझते हैं। भारत की विशालता को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ पाया, लेकिन अब उनके नेतृत्व में भारत विकसित गणराज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर है और वह दिन दूर नहीं, जब भारत विश्वगुरू कहलाएगा।