सूरजपुर । कलेक्टर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर। स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टर और स्टाफ के संबंध में ली जानकारी। 10 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी का किया निरीक्षण। एनआरसी की बिल्डिंग मे पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था और फॉल सीलिंग व स्ट्रक्चर की अन्य कमियों को चिन्हित कर आरईएस के अभियंता को आवश्यक सुधार के लिए किया निर्देशित।
कलेक्टर ने एनआरसी भर्ती रजिस्टर का भी अवलोकन किया जिसमें डाटा प्रविष्टि को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्टर में भर्ती किए गए बच्चों के वजन का सही ब्यौरा डालने के लिए उपस्थित संबंधित को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी( डीपीओ) तथा सीएमएचओ को जिले में संचालित सभी से एनआरसी का नियमित निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं ओपीडी पर्ची काउंटर, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया।