भारत-इंग्लैंड टेस्ट : टीम इंडिया के 2 दिग्गजों की बढ़ी मुसीबत

खेल

नई दिल्ली ।  टीम इंडिया इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भिडऩे के लिए तैयार है। सभी खिलाड़ी इस वक्त हैदराबाद में हैं और अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच विराट कोहली पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने खुद ही अपना नाम सीरीज में सेलेक्ट होने के बाद वापस लिया था। इसके बाद बाकी तीन टेस्ट में  उनकी वापसी होगी कि नहीं, अभी कहना मुश्किल है। बताया जाता है कि उनकी जगह रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इससे भारतीय टीम के 2 दिग्गजों की वापसी भारतीय टीम में अब और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी। एक खिलाड़ी तो 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुका है।

पुजारा और रहाणे के लिए वापसी हुई मुश्किल

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अब तक 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इसके बाद से वे बाहर चल रहे हैं। वहीं बात अगर अजिंक्य रहाणे की करें तो उन्होंने 85 टेस्ट खेले हैं और उन्हें भी जुलाई 2023 के बाद से मौका नहीं मिला है। इस बीच ये खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि बीसीसीआई उनके आगे की सोच रहे हैं। इसलिए रजत पाटीदार को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है।