दुर्ग । लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी के लिए विधानसभावार सेक्टर अधिकारियों नियुक्ति की गयी है। सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस सेक्टर अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2024 को बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित किया गया था। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विकास पंचाक्षरी, सहायक प्राध्यापक, मॉडल कॉलेज धनोरा, डॉ. संजय कुमार दास, सहायक प्राध्यापक, शा.महाविद्यालय वैशाली नगर तथा आर.के. दुबे व्याख्याता, जे.आर.डी. (सेजस) हा. से. वि. दुर्ग द्वारा क्रिटिकल तथा वल्नरेबिलिटी मैपिंग के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. रामगोपाल गर्ग द्वारा क्रिटिकल तथा वल्नरेबिलिटी मैपिंग के संबंध में सेक्टर तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों को विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया तथा प्रथम भ्रमण कर 19 जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक अपना प्रतिवेदन संबंधित एआरओ को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में विधानसभावार कुल 151 सेक्टर अधिकारियों में से 138 सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे तथा 13 सेक्टर अधिकारी उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अनुपस्थित सेक्टर अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तद्नुसार अनुपस्थित सेक्टर अधिकारियों को अनुपस्थिति का कारण दर्शित करने के लिए कारण बताओ सूचना जारी की जा रही है। समाधान कारक प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं होने की दशा में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण उपरांत अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे द्वारा तीनों मास्टर ट्रेनर्स तथा उपस्थित सेक्टर ऑफिसर एवं अन्य अधिकारियों का आभार उपरांत प्रशिक्षण समाप्त किया गया।