Big Breaking : जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में सर्जन को आया हार्ट अटैक

उत्तरप्रदेश

साथी डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

नोएडा
जिला अस्पताल में आई सर्जन डॉक्टर सतेंद्र ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज की सर्जरी में व्यस्त थे. इसी दौरान उनको अचानक पसीना आने लगा और घबराहट होने लगी. साथी डॉक्टरों ने जब सतेंद्र के चेहरे पर पसीना और घबराहट देखी तो आननफानन ऑपरेशन थियेटर से निकालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए.
अचानक बढ़े हार्ट अटैक के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को नोएडा में एक शख्स की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं, जिला अस्पताल नोएडा में एक आई सर्जन को सर्जरी करते समय हार्ट अटैक आ गया. हालांकि, साथी डॉक्टरों की सूझबूझ से उनकी जान बच गई.


मामला नोएडा के जिला अस्पताल का है. यहां आई सर्जन के पद पर तैनात डॉक्टर सतेंद्र मंगलवार को ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज की सर्जरी में व्यस्त थे. इसी दौरान उनको अचानक पसीना आने लगा और घबराहट होने लगी.
साथी डॉक्टरों ने जब सतेंद्र के चेहरे पर पसीना और घबराहट देखी तो आननफानन ऑपरेशन थियेटर से निकालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए. वहां डॉक्टर सतेंद्र का एजीसी टेस्ट किया गया. इसकी रिपोर्ट असामान्य आने पर साथी डॉक्टर सतेंद्र को नोएडा के प्राइवेट अस्पताल ले गए.
वहां कार्डियोलोजिस्ट विभाग के डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की. अस्पताल की ओर से बताया गया कि साथी डॉक्टरों की सूझबूझ से युवा डॉक्टर को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. जांच में सौ प्रतिशत ब्लॉकेज मिला. इसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टरों द्वारा एंजियोप्लास्टी की गई. फिलहाल डॉक्टर सतेंद्र सुरक्षित हैं.