विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज

छत्तीसगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर के एल चौहान के निर्देशन में सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम रींवापार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज शामिल हुए। इस अवसर पर श्री भारद्वाज ने कहा कि शासन के सभी योजनाओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अवधारणा अन्त्योदय योजना के अन्त्योदय के तहत हमें कार्य करना है। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हम शिविर कर रहे हैं तो लोगों का काम यहीं हो जाए। इसलिए सभी बुनियादी विभाग आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य, राजस्व, वन, कृषि, सहकारिता, बिहान समूह आदि का स्टॉल लगाया गया है। राशन कार्ड के लिए कलेक्टोरेट तक आने की जरूरत नही हो। संयुक्त कलेक्टर ने अपील किया कि सभी हितग्राही शिविर में संचालित सभी योजनाओं का लाभ लें। जिले के ग्राम बटाऊपाली अ, डडाईडीह, खैरा छोटे, गोड़ा, खरवानी छोटे,  सिंगारपुर, फर्सवानी में, चांटीपाली के आश्रित ग्राम झाबड़, कंचनपुर ब, बिरनीपाली और परधीयापाली, गोविंदवन, पडकीडीपा, टेंगनाकछार, रोहिना, जोरा, बिसनपुर, मिरचीद, करनपाली और पड़कीडीपा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया। इस शिविर के माध्यम से योजनाओं को प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचा रहे हैं ताकि लोग योजना का लाभ ले सके शिविर मे प्राप्त आवेदनो का निराकरण सीमित समय मे किया जाना है जिससे विभागवार प्राप्त आवेदनो को दिया गया है। यात्रा का स्वागत कलश यात्रा एवं बाजे गाजे के साथ किया गया। ग्राम झाबड़ के कार्यक्रम में मनोहर पटेल, हेमसागर नायक, कैलाश पांड, पुनित राम  चौहान , डॉ रामकुमार उपाध्यक्ष, यशवंत नायक, गणेशी चौहान, हेमलता नायक, सरपंच गोपीनाथ सिदार, चंद्रकांत जायसवाल, शासकीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।