- कई जिलों के एसपी बदले, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। IAS के बाद राज्य गृह विभाग ने 18 आईएएस अधिकारियों तबादले किए है। इनमें मुज़फ़्फ़रनगर, चित्रकूट, बहराइच, लखनऊ, सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफ़र कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए है
पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार को कानपुर क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक ।अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।
2000 बेच के आईपीएस प्रशांत कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन का पुलिस महानिरीक्षक पद पर ट्रांसफ़र ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार को कानपुर क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक. अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन । अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे कलानिधि नैथानी को झाँसी का डीआईजी। एस आनंद को डीआईजी एसटीएफ । ओम प्रकाश सिंह को बदायूं पुलिस अधीक्षक से वाराणसी का डीआईजी पद । देवरंजन वर्मा का लखनऊ से ट्रांसफ़र कर एसपी बलिया। अभिषेक सिंह को एसपी मुज़फ़्फ़रनगर ।
संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़। बहराइच की एसपी प्रशांत वर्मा को एसपी लखनऊ रेलवे की ज़िम्मेदारी । वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच ।
अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज। अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी रायबरेली।
प्राची सिंह एसपी सिद्धार्थनगर।
एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित अब एसपी फ़िरोज़ाबाद ।रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की पोस्टिंग एसपी बदायूं की जिम्मेदारी।
आईपीएस अरुण कुमार सिंह को अब एसपी चित्रकूट ।आईपीएस घनश्याम को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती की ज़िम्मेदारी।