मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का दहशतगर्द बिलाल भट ढेर

राष्ट्रीय

जम्मू । दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ सेना और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाला। गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि शोपियां के गांव छोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस, सेना (34आरआर) और सीआरपीएफ (178बीएन) की टीम ने तड़के संयुक्त घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादी ने संयुक्त खोज दल पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है।

इन आतंकी वारदातों में शामिल रहा बिलाल
मारे गए आतंकी की पहचान बिलाल अहमद भट पुत्र गुलाम रसूल भट निवासी चेक चोलन के रूप में हुई है। आतंकी बिलाल प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था।

आतंकी बिलाल कुलगाम के रहने वाले कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट और सेना के जवान उमर फैयाज की हत्या में शामिल था। साथ ही हरमैन क्षेत्र में गैर-स्थानीय श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंका था। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसने एक वारदात के दौरान कश्मीरी पंडित प्रीतिंबर नाथ और बाल कृष्ण पर भी आतंकी हमला किया था।

इसके अलावा, वह स्थानीय युवाओं को आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए उकसाने में भी संलिप्त था और 12 स्थानीय युवाओं को आतंकवादियों के रैंक में शामिल किया था। इसके अलावा वह गिरफ्तार आतंकवादी की हत्या में भी शामिल था, जो वर्ष 2022 में नौगाम में खोज दल का नेतृत्व कर रहा था।

मुठभेड़ स्थल से हथियार हुए बरामद
मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज राइफल, तीन मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच और अन्य आतंकी अपराधों में उनकी संलिप्तता की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।