जापान में भूकंप : मौतों का आंकड़ा 62 पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय

टोक्यो । पश्चिमी जापान में आए शक्तिशाली भूकंपों में अब तक कम से कम 62 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राकृतिक आपदा के कारण ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। ऐसे में राहत और बचाव दलों ने बुधवार को भी अपना तलाश अभियान जारी रखा है। बचावकर्मियों ने खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान को तक तक चलाने का फैसला किया है, जब तक कि आखिरी जीवित व्यक्ति के मिलने की उम्मीद बाकी है। बता दें कि जापान के इशिकावा प्रांत और आसपास के इलाकों में सोमवार की दोपहर आये भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। इसके पश्चात एक के बाद एक झटके (ऑफ्टर शॉक) महसूस किये गये।