एनटीपीसी के भू-विस्थापितों को नौकरी दिलाने करूंगा पूर्ण प्रयास-लखनलाल

कोरबा छत्तीसगढ़


कोरबा I
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा हैं कि एनटीपीसी के भू-विस्थापितों को नौकरी दिला पाना बेहद मुश्किल कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद भू-विस्थापित रहा हूं, हमारे गांव के लोग भू-विस्थापित हैं, हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में यह प्रयास किया जाएगा कि औद्योगिक इकाईयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले।
लखनलाल देवांगन ने एक सवाल के जवाब में दो टूक लफ्जों में कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्था के अनुकूल शासकीय विभाग के कार्यो का संचालन निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को ही करना होता हैं अतः इस व्यवस्था के अनुकूल विभाग के कार्यो का निस्पादन भी में ही करूंगा। कोरबा से रायपुर प्रवास के लिए निकले उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन कुछ समय के लिए बिलासपुर में भी रुके थे जहां उन्होंने यह बात कही।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश से पूरी तरह से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए संकल्पित है। हम ऐसी उद्योग नीति बनाएंगे, जिसमें स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि रायपुर पहुंचकर विभाग का पदभार लूंगा। इसके बाद अधिकारियों से चर्चा करूंगा। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में उद्योग के लिए अच्छा वातावरण तैयार हो, उद्योगों को बढ़ावा मिले और स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले।