कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

छत्तीसगढ़

मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक दायित्व निर्वहन करने निर्देशित किया। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को बड़ी संख्या में लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भारत आयुष्मान कार्ड एक महत्वपूर्ण कार्ड है, जिले के छूटे हुए सभी नागरिकों का अनिवार्य रुप से आयुष्मान कार्ड बनाएं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सीकल सेल एवं टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए सघन अभियान चलाएं। मरीजों का चिन्हांकन कर समुचित उपचार के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सहज रूप से मरीज को स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। लाभार्थी हितग्राहियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें।

बैठक में कलेक्टर ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की दिशा निर्देश के अनुसार गरिमामय पूर्वक गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए सभी अधिकारीगण तैयारी करें। कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, सिंचाई, वनविभाग, कृषि, महिला बाल विकास, पी एच ई विभाग को झांकी, संस्कृति कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

      कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार के  आदेशानुसार 26 जनवरी के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मास्क लगाने निर्देशित किया गया है। इसका कढ़ाई से पालन किया जायेगा। कलेक्टर ने कोवीड-19 के प्रसार एवं बचाव हेतु जिले कि स्थित कि समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक मरीजों की जाँच, सैंपल लेने कहा ।  

बैठक में उन्होंने आकांक्षी विकासखंड की समीक्षा की आकाक्षी जिले के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से जिले को विकसित करने निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने रवि फसल के लिए फसल बीमा की जानकारी ली। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के सबंध में समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि बी एल ओ कि बैठक कर मृतक/डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान करें। मतदाता सूची अपडेशन कार्य में अपेक्षित सुधार लाए। कलेक्टर ने बैठक में धान खरीदी, धान के उठाव, की समीक्षा की उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अवैध धान की खरीदी ना हो, यह सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।