Big Breaking : नए साल पर CM पहुंचे रैन बसेरा, जरुरतमंदों को बांटे कम्बल

राष्ट्रीय

आज से 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

नये साल 2024 के स्वागत को लेकर पुरे देश में धूम मची है. अलग अलग तरह से लोग नये साल का जश्न मना रहे हैं. नये साल को लेकर राजस्थान में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. साल के आखरी दिन राजस्थान के उदयपुर और अजमेर में जहाँ एक तरफ खूब बड़ी – बड़ी पार्टियाँ की गई.तो वहीं साल के अंतिम दिन राजस्थान के सीकर में विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्यामजी के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही. नये साल के मौके पर राजस्थान सरकार ने आम जनता को खास तोहफा दे रही है.

आज से उज्जवला गैस सिलेंडर के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. वहीं नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्रय गृहों का निरीक्षण किया और बेघर – जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े भी बांटे. साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्रय गृहों का निरीक्षण किया. देर रात मुख्यमंत्री रामनिवास बाग और जेके लोन अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरों में पहुंचे और वहां रह रहे लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा. साथ ही सड़कों पर रह रहे जरूरत मंदों को कम्बल व गर्म कपड़े बांटे. मुख्यमंत्री ने मोबाईल शौचालय बनवाने ,सही दरवाजा, आसपास बने गड्ढों को तुरंत भरने और महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा ”रनबसेरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है, इसे सेवाभाव के साथ किया जाना चाहिए” .
आपको बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की थी , जो कि साल के पहले दिन यानी आज से ही लागू हो रही है. उज्जवला योजना के तहत लगभग 70 लाख परिवार को जो इस योजना से जुड़े हैं उन्हें मात्र 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा.