- जिले के रामभक्तों से श्रीराम सेना की अपील
कोरबा।
अब से ठीक 24 दिन बाद, यानी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि और पावन नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा। भारतवर्ष ही नहीं, सारा विश्व इस स्वर्णिम पल का साक्षी बनेगा। इस ऐतिहासिक दिन को स्मरणीय बनाने की तैयारी ऊर्जानगरी कोरबा में भी जोर शोर से की जा रही है। श्रीराम सेना की अगुआई में कोरबा के अनेक स्थानों में भव्य आयोजन होंगे। प्रभात फेरी निकलेगी, शोभायात्रा आयोजित होगी, भजन कीर्तन के साथ जिलवासी भी खुशियों में सराबोर दिखेंगे। रामभक्ति की धुनी में रमने वालों को कोरबा में भी अयोध्या जी की अनुभूति होगी। इसी कड़ी में श्रीराम सेना ने जिलेवासियों से अपील की है कि 22 जनवरी की ऐतिहासिक तिथि का महोत्सव मनाने सभी तैयार हो जाएं। सभी इस दिन अपने अपने घरों के द्वार, आंगन और चहुंओर दीपक की पवित्र रौशनी से जगमग रखें। झालरों से दीवारों को सजाएं और इस युग की अनुभूति रचने में सहायता करें, जब रावण के भार से त्रिलोक को मुक्त कर वनवास के बाद माता सीता, भैया लखन और बजरंगबली के साथ श्रीराम जी अयोध्या लौटे थे। श्रीराम सेना ने सभी राम भक्तों को अपने अपने घरों को असंख्य दीपों और झालरों की जगमगाहट से भरते हुए नवीन दीपोत्सव मनाने की हार्दिक अपील की है