बच्चों के प्रतिभा निखार के लिए सम्मान आधार स्तंभ- द्विवेदी
शिक्षा से ही बच्चों का बनता है बेहतर कैरियर -विधायक
कोरबा प्रेस क्लब सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का स्व. विजय शर्मा की स्मृति में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
कोरबा I
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. विजय शर्मा की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा सदस्यों के बच्चों का स्व. विजय शर्मा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रतिभावान बच्चों का कोरबा विधायक और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, हरिभूमि छत्तीसगढ़ एवं आईएनएच के संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी एवं स्व. विजय शर्मा की धर्मपत्नी कविता शर्मा के हाथों सम्मान किया गया। प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभावान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान झलक रही थी।
कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए कोरबा विधायक एवं प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह समारोह प्रशंसनीय है, बच्चों के सम्मान से उनका उत्साह बढ़ता है और पढ़ाई के प्रति लगन और प्रगाढ़ होती है। सम्मान से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और अभिभावकों में भी उत्साहवर्धन होता है।
छत्तीसगढ़ के प्रख्यात पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ हरिभूमि एवं आईएनएच के संपादक हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब की बेहतर गतिविधियों के कारण इसकी पूरे प्रदेश में अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों की प्रतिभा और निखरती है और सम्मान पाकर शिक्षा के प्रति और रूझान बढ़ता है।
विजय शर्मा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे प्रहरी कहे जाने वाले पत्रकारों के द्वारा इस तरह का आयोजन काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही बेहतर कैरियर का निर्माण संभव है, बच्चे सम्मान पाकर प्रोत्साहित होते हैं और बेहतर करने का और प्रयास करते हैं।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों के साथ उनके परिजन सहित जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रफूल्ल तिवारी, दुष्यंत शर्मा, नरेंद्र देवांगन, नरेन्द्र पाटनवार, लक्ष्मण श्रीवास, वैभव शर्मा, मुन्ना राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बालको वेदांता के कंपनी संवाद से प्रखर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व सभी अतिथियों एवं प्रेस क्लब की कार्यकारिणी द्वारा मां सरस्वती के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं अगरबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का बुके एवं फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।