Big Breaking: 2 female doctors will be sacked https://khaskhabar.news/

नव वर्ष को शांतिपूर्ण मनाने के लिए कोरबा पुलिस की अपील

कोरबा छत्तीसगढ़

▪️नियमों का पालन करते हुए मने नव वर्ष

▪️ नियमों की अवहेलना करने वाले के ऊपर होगी सख्त कार्रवाई

▪️ नव वर्ष मनाते समय निर्धारित समय सीमा का रखें ध्यान

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने नए वर्ष को सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में सभी थाना-चौकी प्रभारियों एवं यातायात पुलिस को निर्देश दिया गया की नव वर्ष को देखते हुए जिले के भीड़भाड़ इलाकों की निगरानी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखना इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाएं। नए वर्ष पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। किसी प्रकार की घटना को तुरंत ही थाना-चौकी प्रभारियों को बताएं एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें।  

•नागरिकों से त्यौहार के दिन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने,
•शराब पीकर वाहन नहीं चलाने,
•दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठे एवं हेलमेट पहन के गाड़ी चलाएं,
•तेज गति से वाहन नहीं चलाने ,
•फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें,
•फोर व्हीलर टू व्हीलर चलाते समय गाड़ियों के कागजात अपने पास रखें,
•ध्वनि यंत्र का उपयोग निर्धारित डेसिबल से ज्यादा आवाज में उपयोग न करें,
•उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि यंत्र के उपयोग की समय सीमा का पालन करें

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति-व्यवस्था बहाल करना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसमें आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है।