केरा-नवागढ़ I
आज दिनांक 25 -12-2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरा, संबंध शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर ग्राम पंचायत कनसदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनसदा जिला – जांजगीर चांपा ( छ.ग. ) उच्च कार्यालय के दिशा निर्देश अनुसार प्राचार्य बी.आर. रत्नाकर के कुशल मार्गदर्शन में शिविर का शुभारंभ हुआ। श्रीमती चंद्रकला रामानुज कश्यप मुख्य अतिथि (सरपंच कनसदा), एस.एल. खुटे (अध्यक्षता) एवं विशिष्ट अतिथि घासीराम सरपंच प्रतिनिधि (सिंघुल), जी. आर. खन्ना (रा.से.यो. बोर्ड सलाहकार मेबर ), आर. के. गोस्वामी, एच पी. कश्यप हाई स्कूल (सिंघूल), हुलास कश्यप, देवेंद्र कश्यप, मनोहर लाल मांझी (प्रधान पाठक) की गरिमामय उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया। आर.के. गोस्वामी सर विषय थीम -नशा मुक्ति समाज के लिए युवा पर प्रकाश डाला एस. एल. खूटे द्वारा एक सच्चे शिविरार्थी के व्यक्तित्व विकास के बारे में उदबोधन दिया गया। एच.एस. वर्मा राष्ट्रिय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वागत भाषण शिविर उद्देश्य लक्ष्य इत्यादि के बारे में सविस्तार से जानकारी दिया गया।
योगेश धीवर (दलनायक) निशा साहु (दलनायिका), ओम केवट, मनीषा रोहिदास, भारती कश्यप, अंजलि आदित्य, योगेश कश्यप संजू निषाद, नरेंद्र आदित्य, खुशराज धीवर, चंद्रकांत, भूमिका केवट, नेहा केवट, मनोज केवट, अंजली आदित्य मनसंचालन संगीता किरण सुमन केवट इत्यादि उपस्थित थे। मंच संचालन का दायित्व मणि शंकर धीवर मंच संचालक के द्वारा किया गया एवं समस्त शिवीरार्थीयो का सहयोग सराहनीय रहा।