विकसित भारत संकल्प यात्रा: सरकार की योजनाओं की मिल रही जानकारी

गरियाबंद छत्तीसगढ़

गरियाबंद । भारत सरकार की योजनाओं से लोगों को जागरूक करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संकल्प यात्रा की प्रचार-प्रसार मोबाईल वैन गरियाबंद विकासखंड के ग्राम बहेराबुड़ा पहुंची। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप सचिव शक्तिकांत सिंह शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। इस दौरान उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा भी की।

उप सचिव श्री सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी रहते है, ग्रामीणजन यहां आकर योजनाओं अधिक से अधिक लाभ ले और दूसरों को भी योजनाओं से लाभ लेने प्रेरित करें। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाती है। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ दिलाई गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए हेल्थ चेकअप कैम्प में लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज किया गया। इसके अलावा जरूरतमंदो को निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।